ALTERNATIVE APPS FOR BANNED CHINESE APPS
Estimated reading time: 4 minutes, 25 seconds
https://humariduniyakijaankari.blogspot.com/ |
जैसा कि आप सभी लोग जानते है कि Government of india ने चाइना के 59 एप्स को भारत में पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगा दिया है इससे भारत में बहुत से लोग खुश तो हैं लेकिन कुछ लोग confuse भी हैं साथ ही साथ उनके मन में ये भी सवाल उठता है कि भारत सरकार ने इन्हें बैन तो कर दिया है लेकिन हम इनकी जगह कौन से एप्स का इस्तेमाल करें ? आपके इस सवाल का जवाब मेरे पास है मैं आपको इन्हीं पापुलर चाइनीज एप्स के अल्टरनेटिव (विकल्प) एप्स के बारे में बताऊंगा जो पूरी तरह नॉन चाइनीज इनमें हैं और इनमें से कुछ इंडियन एप्स भी हैं जिनका इस्तेमाल आप चाइनीज एप्स की जगह पर कर सकते हैं | पहले एक नजर उन 59 चाइनीज एप्स पर जिनको भारत सरकार ने बैन कर दिया है -
BANNED CHINESE APPS LIST |
1.PHONE CLEANER- हममें से बहुत से लोग अपने फ़ोन के स्टोरेज को बढ़ाने के लिए, फ़ोन के स्पीड, फ़ोन के रैम को बढ़ाने के लिय, जंक फाइल को क्लीन करने के लिए, वायरस के सफाए के लिए Clean Master, Cheetah Mobile, Virus Cleaner का इस्तेमाल करते होंगे यदि ऐसा है तो और आपके स्मार्टफ़ोन में इनमें से कोई भी एप्स install है तो इन्हें Uninstall कर दें | इनकी जगह आपको किसी भी तरह का PHONE CLEANER APP इस्तेमाल करने कि जरुरत नहीं है | अगर आप फिर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो निम्न एप्स यूज़ कर सकते हैं-
Files by Google
Cc Cleaner
2.BROWSER APPS- दोस्तों बहुत से चाइनीज ब्राउज़र हैं जिसे Government ने बैन कर दिया है और हो सकता है कि अभी भी आप उन चाइनीज ब्राउज़र का इस्तेमाल कर रहे होंगे | इनमें सबसे पापुलर UC BROWSER आप ने ये नाम सुना होगा या फिर ये आपके फ़ोन में install होगा या आप इसे इस्तेमाल करते थे या होंगे अगर ये ब्राउज़र आपके फ़ोन में अभी भी install है तो इसे फ़ौरन ही uninstall कर दें ये आप के स्मार्टफ़ोन और आपकी सुरक्षा के दृष्टिकोण से बहुत ही खतरनाक ऐप है| इनके अलावा भी कुछ browsing apps है जिसे Government ने बैन कर दिया है जैसे- DU BROWSER, CM BROWSER, APUS Browser आप ने इन ब्राउज़र को अगर install कर रखा है तो इनको भी uninstall कर दो और इनकी जगह पर निम्नलिखित BROWSER का इस्तेमाल कर सकते हैं-
Google Chrome
Mozilla Firefox
Microsoft Edge
Opera
Jio Borwser
duckduckgo
3.VIDEO EDITING APPS- हमारे देश में कई सारे ऐसे लोग हैं जो अपने स्मार्टफ़ोन से विडियो को बनाते और उन्हें एडिट करते हैं जिसके लिए VIVA VIDEO EDITING APP का इस्तेमाल करते हैं जो कि चाइनीज ऐप है जिसे आप Uninstall कर दें और इसकी जगह पर निम्न एप्स यूज़ कर सकते हैं-
Kinemaste
Powerdirector vedio editer app
Inshot
Inshot
4.FILE TRANSFER- हम अपने स्मार्ट फ़ोन से दुसरे स्मार्ट फ़ोन में फोटो,फाइल्स,ऑडियो,विडियो को SEND करने के लिए ज्यादातर SHARE IT , XENDER, ES File Explorer का इस्तेमाल करते हैं ये तीनों ही एप्स चाइनीज है अगर आपके स्मार्टफोन में ये तीनों एप्स install है तो इन्हें Uninstall कर दें और इनकी जगह पर आप कुछ दूसरे एप्स का इस्तेमाल कर सकते है जैसे –
Files Go
Send Anywhere
Google Drive
Dropbox
Jioswitch
5.VIDEO CALLING AND CONFERENCEING APP- अगर आप बिजनस मीटिंग के लिए, कॉल और कांफ्रेंसिंग के लिए, या फिर VIDEO CALLING करने के लिए नॉन चाइनीज एप्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप निम्न एप्स यूज़ कर सकते हैं-
Microsoft teams
Skype
Google meet
Say namaste
Jiomeet
6.NEWS RELATED APPS- हमारे देश में न्यूज़ पढ़ने के लिए लोग UC NEWS, NEWSDOG, , QQ NEWSFEED इत्यादि एप्स का इस्तेमाल करते हैं जो कि पूरी तरह से चाइनीज एप्स हैं और Government द्वारा इन्हें बैन कर दिया गया है| अगर आपके स्मार्टफोन में इनमें से कोई भी एप्स install है तो इन्हें Uninstall कर दें और इनकी जगह पर आप कुछ दूसरे एप्स का इस्तेमाल कर सकते है जैसे –
Google News
Apple News
7. SHOPING APP- हममे से कई सारे लोग ऑनलाइन शोपिंग करते है जिसके लिए कई सारे एप्स भी है जैसे- Shein, Club Factory, ROMW जिसे भारत सरकार ने बैन कर दिया है इसके विकल्प के तौर पर आप निम्न एप्स यूज़ कर सकते हैं –
Myntra
Flipkart
Amazon
LimeRoad
Ajio online shopping app
8.Beauty camera app- अपने फोटो को सुन्दर और आकर्षक बनाने के लिए अगर आप इन एप्स YouCam makeup, SelfieCity, Meitu का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इनका इस्तेमाल तुरंत बंद कर इन्हें Uninstall कर दें और इनकी जगह पर आप कुछ दूसरे एप्स का इस्तेमाल कर सकते है जैसे – B612 Beauty & Filter Camera
9.TIK TOK- जैसा कि आप सभी को पता है कि शोर्ट विडियो प्लेटफार्म पर आधारित ये चाइनीज एप्स इंडिया में बेहद पापुलर है इसके यूजर कई करोड़ है इस ऐप के अलावा भी Helo, Big Libe, VigoVideo, Vmate, UVideo and Kwai को भी Government ने बैन कर दिया है इसके विकल्प के तौर पर आप निम्न एप्स यूज़ कर सकते हैं –
Mitron
Bolo Indya
Roposo
Dubsmash
10. SCANNER APP- जब बात एंड्राइड यूजर के लिए स्कैनर ऐप कि आती है तो सबसे पहले हम CAMSCANNER की बात करते है ये एक चाइनीज ऐप है जिसे Government ने बैन कर दिया है इसके विकल्प के तौर पर आप निम्न एप्स यूज़ कर सकते हैं –
Adobe Scan
Microsoft Office Lens
Photo Scan
TapScanner
दोस्तों अगर जानकारी पसंद आये तो शेयर और कमेंट करें | धन्यवाद, जय हिन्द, जय भारत |
1 टिप्पणियाँ
Nice and helpful
जवाब देंहटाएंplease do not enter any spam link in the comment box.