अब स्मार्ट फ़ोन होगा मिनटों में फुल चार्ज
Estimated reading time: 1 minute, 58 seconds
https://humariduniyakijaankari.blogspot.com/
Qualcomm का धमाका:-
स्मार्टफोन के लिए प्रोसेसर बनाने वाली मशहूर अमेरिकी कंपनी Qualcomm ने क्विक चार्ज 5 (Quick Charge 5) को अपनी अल्ट्रा फास्ट टेक्नोलॉजी
के तौर पर लॉन्च किया है|
कंपनी ने दावा किया है कि इसके जरिए पूरी तरह खत्म हो चुकी
स्मार्टफोन की बैटरी को सिर्फ 5 मिनट में ही 0 से 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है|
इससे पहले कंपनी ने जून 2017 में इसके पिछले वर्जन Quick
Charge 4+ को भी लॉन्च किया| यह उसी क्विक चार्ज 4+ तकनीक का अपग्रेड है।
सुपर
क्विक चार्जिंग के अलावा टेक्नोलॉजी पिछले वर्जन के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा कूल और 70 फीसदी ज्यादा क्षमता के साथ है|
और यह अभी फलहाल टेस्टिंग फेज़ में है और इस साल की तीसरी तिमाही तक फोन में यह
टेक्नॉलजी आने लग जाएगी।
यह 2S बैटरी पैक को सपोर्ट करती है. इसके साथ टेक्नोलॉजी को यूएसबी
पावर डिलीवरी (USB-PD) और यूएसबी
टाइप सी टेक्नोलॉजी के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है|
क्या है खासियत:-
क्विक चार्ज 5 टेक्नॉलजी 100W से ज्यादा की चार्जिंग क्षमता सपॉर्ट करती है, वहीं पुरानी तकनीक 45W पावर के साथ आती थी।
यह 4000mAh की बैटरी को चार्ज करते समय 10 डिग्री तक कम गर्म करती है। यह पहली जेनरेशन की क्विक चार्ज तकनीक के मुकाबले 10 गुना ज्यादा पावरफुल है।
यह एक साधारण बैटरी को शून्य से 100 फीसदी तक चार्ज करने में 15 मिनट का समय लेगी।
वहीं, क्विक चार्ज 4+ के जरिए 15 मिनट में सिर्फ 15 फीसदी बैटरी चार्ज होती है।
इतना ही नहीं, बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए इसमें
क्वालकॉम बैटरी सेवर और अडेप्टर कैपेबिलिटी के लिए स्मार्ट आइडेंटिफिकेशन जैसे
फीचर्स भी मिलेंगे |
किन-किन फ़ोन में मिलेगा क्विक चार्ज का सपोर्ट:-
शुरुआत में यह टेक्नॉलजी सिर्फ उन डिवाइस में सपॉर्ट करेगी जिनमें क्वालकॉम
स्नैपड्रैगन 865, स्नैपड्रैगन 865+ और इसके बाद आने वाले प्रोसेसर होंगे।
हालांकि आने वाले समय
में इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 700-सीरीज के प्रोसेसर वाले फोन में
भी दिया जाने लगेगा।
ये भी जान लें :-
ये भी जान लें कि हाल ही में ओप्पो ने भी नई फास्ट चार्जिंग
टेक्नॉलजी 125W Flash Charge पेश की
है।
ओप्पो दावा करती है कि उनकी टेक्नॉलजी से 4000mAh की
बैटरी सिर्फ 20 मिनट में चार्ज हो जाती है।
इसके अलावा रियलमी भी 125W UltraDAR फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी ले आई है।
इसे भी पढ़ें:- भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी कौन-कौन सी है?
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेन्ट और शेयर जरुर करें धन्यवाद जय हिन्द जय भारत |
1 टिप्पणियाँ
धन्यवाद सर ऐसी ताज़ा जानकारी के लिए
जवाब देंहटाएंThanks
please do not enter any spam link in the comment box.