कैप्चा कोड क्या है ? कैप्चा कोड का उपयोग क्यों किया जाता है ?
यह आज हम जानेंगे अक्सर हम जब भी किसी Computer और Laptop या कसी भी डिवाइस मे किसी भी Website पर जाते है और वहाँ कमेन्ट या कसी भी प्रकार का फॉर्म भरते है तो आपसे captcha code सॉल्व करने के लिए कहा जाता है|
जिसे फिल करना बड़ा ही चिढ़ सा लगता है पर क्या आप जानते है यह कैप्चा कोड हमे क्यू सॉल्व करने को कहा जाता है यदि नहीं तो कोई बात नहीं आज हम जानेंगे captcha code भरवाने के पीछे का राज क्या है|
कैप्चा के कई प्रकार होते है जैसे किसी मे हमे कोई गणित सॉल्व करना होता है या फिर किसी ग्राफिक्स को सिलेक्ट करने को कहा जाता है ये क्यू कहा जाता है हम जानते है विस्तार से Captcha Code क्या है ?
Captcha Code क्या है (What is Captcha in Hindi)
Captcha का पूरा नाम- Complete Automated Public Turing Test To Tell Computers and Human Apart होता है जिसे हिन्दी में- कंप्यूटर और मानव को अलग बताने के लिए पूर्ण स्वचालित सार्वजनिक ट्यूरिंग परीक्षण कहते हैं | इसका काम किसी भी वेबसाईट पर फिल कीये जा रहे फॉर्म को स्पैम या बोट से बचाना है captcha यह पता लगाता है की सामने वाला यूजर एक रियल यूजर है या कोई बोट्स है जो स्पैम करने की कोशिश कर रहा |
captcha मे दिए गए फोटो या कोई अक्षर कुछ इस तरह से डिजाइन किया जाता है जिसे केवल इंसान ही समझ सकता है ना की कोई सॉफ्टवेयर या automated users देखा जाए तो भले ही यह हम इंसानों के लिए थोड़ा चिढ़ा सा लगता है पर एक वेबसाईट की सुरक्षा के लिहाज से यह काफी महत्वपूर्ण होता है |
आप अक्सर जब रेल टिकट अनलाइन बुक करते है जो सारे फॉर्म को भरने के बाद पेमेंट से पहले आपसे IRCTC वेबसाईट कैप्चा कोड सॉल्व करने कहता है और आप उसे सॉल्व करते है और आपका टिकट बुक हो जाता है | पर क्या आप जानते है यदि यहाँ captcha code ना लगा हो तो स्पैमर ऑटो बोट्स लगा कर सारे टिकट एक बार मे बुक करलेंगे और उसे ब्लैक मे बेचेंगे और आपको लगेगा सीट फूल है तो captcha वेबसाईट को Automated bots से बचाता है | तो captcha code क्या है आप समझ गए होंगे |
Captcha code का इतिहास
जब शुरू मे Captcha नहीं बना था तब इंटरनेट पर मौजूद सारे वेबसाईट मे spammer द्वारा कई वेबसाईट को अनेक सोर्स द्वारा एक साथ ट्रैफिक भेज वेबसाईट को स्लो कर दिया जाता था इसके आलावे बोट के द्वारा एक-एक सेकंड मे हजारों ईमेल बनाके हजारों वेबसाईट पर पंजीयन होते थे |
और वेबसाईट ऑनर को यह पता लगाना मुस्किल होता था की आखिर कौन से असली human द्वारा किया गया registration है और कौन रोबोट द्वारा तो इन्ही सब से बचने के लिए वर्स 2003 मे Luis Von Ahn , Manuel Blum, Nicholas J| Hopper और John Langford द्वारा मिलकर Captcha code डिजाइन बनाया गया जो की Carnegie Mellon University के professor थे |
इसमे एक यूजर को एक फोटो दिखाया जाता था जिसमे किसी भी अक्षर को टेड़ा मेड़ा कर और उसके पीछे थोड़ा धुंदला कर दिखाया गया जिसे कोई कंप्युटर समझ नहीं पाता था पर कोई भी इंसान अपनी आँखों से उस तस्वीर मे बने अक्षर को समझ पाता था और उसे टाइप कर लिख सकता है जिससे यह पता चल जाता था की सामने वाला एक इंसान है | बाद मे इसे और भी ज्यादा सुधार किया गया जिसमें इन सब को दिखने के वजय मार्केट मे मौजूद सारे किताबों के शब्दों को स्कैन किए गए और देखा गया किन अक्षरों को कंप्युटर नहीं पड़ पा रहा है|
जिन शब्दों को कंप्युटर नहीं पड़ पाया उसे उठा कर captcha मे जोड़ दिया गया और उसके बाद reCaptcha बना जिसमे किताबों के वर्ड को टेड़ा कर दिखाए जाते थे|आगे चलकर वर्ष 2009 मे reCaptcha को Google ने खरीद लिया|
और बाद मे गूगल द्वारा नया captcha बनाया गया जिसका नाम reCaptcha था जिसमे हमे (I AM NOT ROBOT)लिखा दिखता है और बगल मे एक तिक बॉक्स जहां हमे टिक करना होता है|आपके उस बॉक्स पर कक्लिक करते है उस वेबपेज पर मौजूद आपके सारे सुभाव और इनफार्मेशन जैसे iP address,आपका वर्तमाल लोकेसन इत्यादि गूगल के पास जाता है जहां Machine Learning और Artificial intelligence द्वारा पता लगाया जाता है की आप यूजर है या कोई रोबोट यह सब सेकंडों मे होता है|
Captcha Codes Uses? कैप्चा कोड का उपयोग क्यो किया जाता है?
Captcha Code (कैप्चा कोड) का उपयोग वेबसाइट को Spam से बचाने के लिए किया जाता है, इसके मदद से आप इंसानो और बोट्स में फर्क किया जा सकता है । कैप्चा कोड को वेबसाइट पर लगाने का सिर्फ एक ही मक्सद होता है जो कि वेबसाइट को Hackers और spammers से बचाया जा सके ।
Captcha कैसे सॉल्व करे (How to Solve Captcha Code in Hindi)
Captcha किसी भी वेबसाईट पर निश्चित नहीं रहता है बल्कि वह हर रिफ्रेश मे बदलता रहता है उसका मकसद सिर्फ मशीन और इंसान को पहचानना होता यही इस लिए लिखे Algorithm randomly अपने डेटा बेस से किसी भी अंक और शब्द को मिल कर टेड़ा-मेढ़ा एक इमेज तयार कर देता है |
ताकि मनुष्य उस इमेज मे छिपे नंबर या अक्षर को पहचान सके और हुबहु उसी captcha मे छुपे अंक को नीचे दिए गए बॉक्स मे भरना होता है |
Captcha code फिल होने के बाद यदि दोनों का मिलान सही हो जाता है तो आप वेबसाईट मे आगे के स्टेप के लिए तयार हो जाते है क्योंकि captcha ने आपको मनुष्य के रूप मे पहचान लिया है |
किसी-किसी captcha मे आपको बहुत सारे फोटो दिखाए जाते है जिनमे से किसी एक तरह के चित्र को मार्क करना होता है जैस की captcha मे एक बहुत सारी तस्वीर दिखेगी आपको कहा जाएगा इन सब तस्वीरों नमे से उन तस्वीरों को मार्क करे जिनमे आपको बस नजर आ रही है तो आपको जी तस्वीरों मे भी बस दिखे उसे मार्क कर के ओके कर दे |
Captcha code के प्रकार (Types of Captcha in Hindi)
यदि आप अनेकों वेबसाईट पर जाएंगे आपको हर वेबसाईट पर एक समान captcha code देखने को नहीं मिलता कही आपको सिर्फ एक बॉक्स को टिक करना होता है तो कही गणित तो कही फोटो चुनना होता है हर वेबसाईट मे अलग-अलग captcha होता है तो जानते है captcha कितने प्रकार के होते हैं-
1. The no Captcha reCAPTCHA :- इस
तरह के captcha मे हमे एक JAVASCRIPT CHEK BOX देखने को मिलता है जिसके साईंड में लिखा होता है “I AM NOT Robot” यूजर को दिए गए चेक बॉक्स मे क्लिक करना होता है जिसे captcha आपके वेब पेज और क्लिक करने के स्वभाव से आपको इंसान मानता है |
2. The Invisible ReCaptcha :- इसमे
आपको वेबपेज पर कसी भी तरह कोई भी Captcha या चेक बॉक्स
देखने को नहीं मिलता बल्कि captcha बैक ग्राउंड मे ये देखता
है आप वेप पेज पर किस तरह से इनरैक्ट करते है और आपको आइडेनफाइ करलेता है|
3. The Standard Captcha with Audio :- इस तरह कर Captcha मे आपको डिस्प्ले पर कुछ शब्द
दिखाए जाते है जिसे पड़ कर आपको लिखना होता है साथ ही अगर आप ठीक से पड़ नहीं सकते
तो यहाँ आपको औडियो का भी विकल्प देखने को मिलता है आप औडियो को सुन कर captcha
code लिख सकते है|
4. Picture Identification Captcha :- जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है इस तरह के Captcha मे आपको तस्वीर दिखाए जाती है और आपको पूछे गए विकल्प को चुनना पड़ता है|जैसे मान एक बॉक्स मे बहुत सारे फोटो है और उसमे से आपको कुछ तस्वीरे
मार्क करने को कहा जाता है जिसमे साइकिल है तो आप जिन तस्वीरों मे भी साइकिल है
दिखती है आप उन तस्वीरों को मार्क कर लेंगे|
5. Math Captcha :- इस तरह के Captcha
मे आपसे कुछ आसान गणित के सवाल पूछे जाते है जिसे आप यदि नहीं सॉल्व
कर पाते है तो आप वेबसाईट मे उस स्टेप से आगे नहीं बड़ सकते है |
6. 3D Captcha :- इस तरह के कैप्चा को
Super Captcha भी कहा जात है और बाकी सारे captcha से थोड़ा कठिन होता है इसमे कुछ 3डी इमेज के साथ कुछ
शब्द को दिखाया जाता है|
7. Ad-Injected Captcha :- इस captcha
से वेबसाईट के ऑनर को कुछ इनकम भी हो जाती है जिसके जरिए ब्रांड का
प्रचार भी हो जाता है |Captcha Code क्या है और कितने प्रकार है आपने जाना |
इसे भी पढ़ें- Father of Various Branches of Biology
Captcha Code के क्या फ़ायदा हैं
Captcha Code जब से वजूद मे आया है तब से Google और माइक्रोसॉफ्ट जैसे बड़े -बड़े कंपनी भी Captcha Code का इस्तेमाल करते है और इस पर अपना भरोसा भी जताते है
Captcha किसी भी वेबसाईट या ब्लॉग मे स्पैम कमेन्ट होने से बचाता है|
Captcha किसी भी वेबसाईट पर अमान्य बोट द्वारा होने वाले पंजीकरण (registration) से बचाता है|
यह किसी भी Email Address को Scrapers से उसी रक्षा करता है|
यह Spammers द्वारा कीये जाने वाले स्पैम के लिए रक्षा कवच बन कर खड़ा रहता है |
वेबसाइट में CAPTCHA CODE कैसे ADD करें
दोस्तो आपको जो भी Captcha किसी भी वेबसाइट पर दिखाई देता है उसमे ज्यादातर Captcha Script को Captcha Provider ही प्रदान करता है। आप google के मदद से भी अपनी वेबसाइट पर Captcha Code Add कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आपको Scripting Language की जानकारी है तो आप अपना कैप्चा कोड खुद भी बना सकते हैं । लेकिन अगर आपको Programming और Scripting Language की जानकारी नही है तो आपको घबराने की जरुरत नही है। आप इसके जानकारी के बिना भी बहुत आसानी से अपनी वेबसाइट पर Captcha लगा सकते हैं |
अगर आपकी वेबसाइट WordPress में है तो आप Plugin Download करके आसानी से Captcha लगा सकते है। दोस्तो अगर आपके पास Technical Knowledge नही है तो भी दिक्कत की कोई बात नही है। आप तब भी Captcha को आसानी से अपनी वेबसाइट में लगा सकते हैं।
a
0 टिप्पणियाँ
please do not enter any spam link in the comment box.