आधार
कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनायें सिर्फ 10 मीनट में वो भी बिलकुल फ्री तो आइये
जानते हैं :-
जैसा कि हम सब को पता है कि आजकल बैंकों में 50000/- रुपये से ज्यादा के लेन-देन के लिए पैन कार्ड [परमानेंट अकाउंट नंबर] का होना कितना जरुरी होता है| आधार कार्ड से पैन कार्ड बनाने के लिए आपका आधार मोबाइल नंबर से लिंक होना जरुरी है| अगर आपका आधार मोबाइल नंबर से लिंक है तो आप आगे दिए गए स्टेप से अपना पैन कार्ड घर बैठे सिर्फ 10 मिनट में बना सकते हैं तो चलिए जानते है कैसे -
STEP 1 - सबसे पहले आपको इनकम
टैक्स कि वेबसाईट पर जाना होगा
जिसके लेफ्ट साइड के
QUICK LINKS के नीचे पहले आप्शन [INSTANT PAN THROUGH AADHAAR ] पर
क्लिक करें
STEP 3 – इस पेज के पहले बॉक्स में आपको जिसका भी पैन कार्ड बनाना है उसका आधार नंबर डालें,दिए गए CAPTCHA CODE डालें उसके बाद I CONFIRM THAT पर क्लिक कर GENERATE AADHAR OTP पर क्लिक करें| इसके बाद एक 6 अंक का OTP आपके आधार लिंक वाले मोबाइल पर आएगा |
STEP 11 – SUBMIT BUTTON पर क्लिक करते ही DOOWNLOAD PAN का OPTION आयेगा उस पर क्लिक करते ही एक PAASWORD PROTECT PDF FILE DOWNLOAD होगी| जिसका PAASWORD आधार कार्ड में दिया गया DATE OF BIRTH होगा जैसे अगर आपका DATE OF BIRTH 13/08/1995 है तो आपका PAASWORD 13081995 होगा |
STEP 2 – INSTANT PAN THROUGH AADHAR पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जो कुछ इस प्रकार का होगा इसमें आपको GET NEW PAN के आप्शन पर क्लिक करना होगा
STEP 3 – इस पेज के पहले बॉक्स में आपको जिसका भी पैन कार्ड बनाना है उसका आधार नंबर डालें,दिए गए CAPTCHA CODE डालें उसके बाद I CONFIRM THAT पर क्लिक कर GENERATE AADHAR OTP पर क्लिक करें| इसके बाद एक 6 अंक का OTP आपके आधार लिंक वाले मोबाइल पर आएगा |
STEP 4 – मोबाइल में आये OTP को डाल कर चेक बॉक्स में क्लिक कर VALIDATE AADHAR OTP AND CONTINUE पे क्लिक करें |
STEP 5– जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आप के सामने कुछ इस तरह कि जानकारी प्रदर्शित होगी जिसमे आपको अपनी जानकारी का मिलान कर नीचे I ACCEPT THAT के बॉक्स को चेक मार्क कर SUBMIT PAN REQUEST BUTTON पर क्लिक करें |
STEP 6–यहाँ पर आपको ACKNOWLEDGEMENT NUMBER [स्वीकृत नंबर ] मिलेगा चाहे तो आप इसे नोट कर ले या इसका स्क्रीन शार्ट ले लें | इसके CHECK STATUS BUTTON पर क्लिक करें | जिससे आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस जान सकते है 10 मीनट के अन्दर आपका पैन कार्ड बन कर आ जाता है
STEP 7– अगर आप यहाँ से STATUS CHECK नहीं कर पा रहे हैं तो आपको HOME BUTTON पर क्लिक कर https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/ आप वापस इस वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे जहाँ पर आप INSTANT PAN THROUGH AADHAR पर क्लिक करें |
STEP 8– इस पर क्लिक करते ही ये नया विंडो ओपन होगा जिसमे CHECK STATUS /DOWNLOAD PAN पर क्लिक कर आप पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते
STEP 9 – यहाँ पर सबसे पहले आप अपना आधार नंबर डालें उसके बाद नीचे BOX में दिए CAPTCHA CODE को ENTER CAPTCHA BOX डाल कर SUBMIT करें
STEP 10 – जैसे ही आप SUBMIT BUTTON क्लिक करेंगे सम्बंधित मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसको PLEASE ENTER THE OTP BOX में डाल कर SUBMIT करें |
STEP 11 – SUBMIT BUTTON पर क्लिक करते ही DOOWNLOAD PAN का OPTION आयेगा उस पर क्लिक करते ही एक PAASWORD PROTECT PDF FILE DOWNLOAD होगी| जिसका PAASWORD आधार कार्ड में दिया गया DATE OF BIRTH होगा जैसे अगर आपका DATE OF BIRTH 13/08/1995 है तो आपका PAASWORD 13081995 होगा |
STEP 12 – जैसे ही आप PDF FILE को OPEN कर उसमें PAASWORD डालेंगे तो कुछ इस तरह से आप को पैन कार्ड बन कर तैयार नजर आएगा जिसे आप प्रिंटआउट निकाल कर बैंक के कार्यों में उपयोग में ला सकते हैं |
8 टिप्पणियाँ
Thanks for this great knowledge... It helped me out... I was wondering for this and you made me like dream comes true... Thanks again..
जवाब देंहटाएंthanks please share
हटाएंVery important information
जवाब देंहटाएंshukriya
हटाएंबहुत अच्छी जानकारी! ऐसे ही अच्छी जानकारी देते रहें..।
जवाब देंहटाएंthanks intekhab ansari
हटाएंMaine apna pan card baba liya thanks
जवाब देंहटाएंThanks for information
जवाब देंहटाएंplease do not enter any spam link in the comment box.