ads

MOTHER'S DAY

MOTHER'S DAY


Estimated reading time: 6 minutes, 39 seconds

       
https://humariduniyakijaankari.blogspot.com/
https://humariduniyakijaankari.blogspot.com/
माँ, एक ऐसा शब्द जिसमें सुकून भी है, राहत भी, ममता भी है मोहब्बत भी  हर दर्द कि पहली सदा है माँ, हर जख्म कि असरकारक दवा है माँ, माँ है तो घर में रौनक है, घर जन्नत है| माँ रब कि सब से खुबसूरत कृति है दुनिया में माँ से बढ़कर अज़ीम शख्सियत और कोई नहीं है | क्योंकि हम को इस जहाँ में लाने से पहले वो हमें अपने सिकम [पेट] में 9 माह तक महफूज रखती है वो सोते जागते हर पल हमारी हरकतों को महसूस करती है हमारी परवाह करती है अगर कुछ घंटे हमने सिकम में हरकत जो न कि थी कभी वो हो  उठती थी बेचैन उसकी धड़कने बढ़ जाती थी इस ख्याल से कि मेरे बच्चे को क्या हो गया और फिर जब हमने मारा था लात उस के पेट पर तो उसकी जान में जैसे जान आई गई हो | ये ऐसी चोट थी जिसको महसूस कर उसे उस पल दुनिया कि सबसे बड़ी ख़ुशी मिली थी | क्योंकि माँ के लिए उसकी जान उसका जहा उसका बच्चा ही होता है जिसे वो हर हाल में सलामत और खुश देखना चाहती है माँ को हर लम्हा अपने बच्चों कि फिक्र हुआ करती है माँ कि दुआ बच्चों के साथ साथ चलती है |
         माँ का प्यार अपने बच्चे के लिये कभी कम नहीं होता है माँ अपने हर बच्चे से बेंइन्तहा प्यार करती है खुदा ने माँ के सीने में ममता का वो नूर रौशन फ़रमाया है जो मरते दम तक अपने बच्चों की ज़िन्दगी से ग़म के अँधेरों को दूर कर खुशियों कि रौशनी करती है | जिस किसी की माँ होती है वो शख्स दुनिया में बहुत खुसनसीब होता है | जिनके हिस्से में माँ का प्यार नहीं होता, सर पर माँ का आंचल नहीं होता वो सेहरा में पानी और साये कि तलाश में के तड़पते भटकते हुए शख्स कि तरह होता है|
        माँ अपने बच्चों के लिए कई किरदार निभाती है कभी वो ज़िन्दगी कि पहली शिक्षिका बनकर हमें नैतिकता का पाठ पढ़ाती है हमें सही और गलत का भेद बताती है| तो कभी वो दोस्त बनकर हमारे साथ खेलती है| ऐसा लगता है जैसे माँ का अपना कोई जीवन नहीं होता उसका हर पल, हर लम्हा, हर सोच अपने बच्चों को समर्पित होता है वो अपने बच्चों के बचपन में अपना बचपन देखती है, माँ हर किरदार निभा सकती है, पर माँ का किरदार कोई नहीं निभा सकता है| बस इसी समर्पण के लिए एक संतान होने के नाते हम माँ के लिए जीतना भी करें उतना ही कम है हम माँ के कर्ज को कभी भी अदा नही कर सकते| माँ के सम्मान में कोई एक दिन सेलिब्रेट कर हम अपने दायित्वों से बरी नहीं हो सकते बल्कि हमें माँ का सम्मान हर दिन हर पल करना होगा| तभी सही मायनों में माँ का सम्मान हो सकता है |

कैसे हुई मदर्स डे की शुरुआत?


मां को सम्मान देने वाले इस दिन की शुरुआत अमेरिका से हुई | अमेरिकन एक्टिविस्ट एना जार्विस अपनी मां से बहुत प्यार करती थीं | उन्होंने न कभी शादी की और न कोई बच्चा था| वो हमेशा अपनी मां के साथ रहीं| वहीं, मां की मौत होने के बाद प्यार जताने के लिए उन्होंने इस दिन की शुरुआत की| फिर धीरे-धीरे कई देशों में मदर्स डे (Mother's Day) मनाया जाने लगा | 


कब और कैसे मनाया जाता है मदर्स डे?

           9 मई 1914 को अमेरिकी प्रेसिडेंट वुड्रो विल्सन ने एक लॉ पास किया था जिसमें लिखा था कि मई महीने के हर दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother's Day) मनाया जाएगा, जिसके बाद मदर्स डे अमेरिका, भारत और कई देशों में मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाने लगा | इस बार मदर्स डे 10 मई 2020 को है |
       वैसे तो मां को प्यार करने और तोहफे देने के लिए किसी खास दिन की जरुरत नहीं, लेकिन फिर भी मदर्स डे (Mother's Day) के दिन मां को और सम्मान दिया जाता है| उन्हें तोहफे, मीठा और ढेर सारा प्यार किया जाता है | यह दिन मां के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर उनके दिए गए अथाह प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद देने का एक माध्यम है ।

मदर्स डे पर क्या करें-


https://humariduniyakijaankari.blogspot.com/
https://humariduniyakijaankari.blogspot.com/

मदर्स डे पर आप सबसे पहले अपने आप को खुश रखिये और किसी भी तरह के तनाव से बचे क्यों अगर आप तनाव या टेंसन में होंगे तो आप कि माँ इस तनाव को भांप लेंगी और वो भी तनाव में आ जाएगी जिससे मदर्स डेका सारा उत्साह और रंग बेरंग हो जायेगा|


1.सुबह सवेरे उठ कर माँ का पैर छूकर प्रणाम करें, उनका आशीर्वाद लें और उनको मदर्स डेविश करें 2. माँ को कम से कम एक फूल, अपने हाथ से बना कार्ड या ग्रींटिंग कार्ड जरुर दें |
3. आज सारा दिन माँ के साथ गुजारें |
4. फूल और कार्ड देकर माँ के हाथों को चूमे |
5. माँ के लिए आज माँ की पसंद का कोई पकवान बनाये या फिर आर्डर करें |
6. आज माँ को अपने हाथ से खाना खिलाएं |

7. हम सब जानते हैं कि दुनिया में सिर्फ मां की जॉब ही ऐसी है, जिसमें कभी कोई छुट्टी नहीं होती, 8. कोई संडे नहीं होता। इस मदर्स डे (mother's day in hindi) आप अपनी मां को पूरे एक दिन का आराम दे सकते हैं और बना सकते है उनके लिए इस दिन को खास |
9. Mother's Day के दिन आप अपनी मां के दोस्तों को बुला सकते हैं, जिनसे आपकी मां को मिले अरसे बीत गए हों और वो उनको याद करती हों। दोस्तों के साथ पूरा दिन बिताने का मौका, ये भी उनके लिए एक अच्छा गिफ्ट साबित हो सकता है। 

10. बचपन की फोटो एल्बम अगर हो तो माँ के साथ देखें और उस फोटो से संबंधित बातों को माँ से पूछें |
11. सभी भाई बहन एक गोल घेरा बना कर उसके बीच में माँ को खड़ा कर माँ पर आधारित कोई गीत, कविता गाएं |
12. माँ की अगर कोई पुरानी ब्लेक एंड वाइट फोटो हो तो उसे कलर करा कर फोटो फ्रेम करा कर माँ को अर्पित करें |
13. या फिर पुरानी फोटो को कलेक्ट कर उनका एक प्यारा सा एल्बम बना कर दें | आप उनकी बचपन से लेकर अब तक की सभी फोटोज़ को उसमें लगा सकते हैं, जैसे जब वो छोटी थीं, जब उन्होंने पहली बार अपना बर्थडे मनाया था, जब उनकी शादी हुई थी और जब वे पहली बार मां बनी थीं। हो सकता है कि ये सब इकट्ठा करना थोड़ा मुश्किल हो लेकिन मां के लिए इतना तो कुछ भी नहीं है।
14. माँ को बाहर कहीं घुमाने ले जाएँ, साथ में खाना खाएं, शापिंग करें, उनकी पसंद का सामान खरीदें 
15. माँ को लेट नाइट डिनर, मूवी या फिर लॉन्ग ड्राइव पर ले जा सकते हैं।
16. जब अपने मां से अपनी पसंद का सामान खरीदने की डिमांड की होगी। क्यों न इस बार उनकी पसंद का कुछ खरीद लिया जाए। मदर्स डे गिफ्ट (best mother's day gifts) कुछ ऐसा हो जिन्हें देखकर वो बस खुश हो जाएं।
17. अगर आप कि माँ को ज्वेलरी पंसंद है तो आप उन्हें एक खुबसूरत रिंग या इयररिंग भी गिफ्ट दे सकते हैं |
18. आप अपनी मदर को कॉफी और चाय का मग भी दे सकते हैं। इसमें खासकर अपनी और अपनी मां की तस्वीरें भी प्रिंट करवा सकते हैं। 


दोस्तों भले ही मदर्स डे साल में एक बार आता है | लेकिन हमें माँ का सम्मान हर दिन हर वक़्त करना चाहिए उनकी बातों को सुनना,समझना और मानना चाहिए उनका ध्यान रखना चाहिए | उनके साथ समय व्यतीत करना चाहिये उनकी परेशानियों को दूर करना हमारा दायित्व है उनकी जरूरतों को पूरा करना हमारा फ़र्ज़ है |हमें उनकी सेहत का ख़ास ख्याल रखना चाहिए | हमें हर रोज मदर्स डे की तरह मानना चाहिए, हर दिन हम गिफ्ट दें या न दें कम से कम मुस्कुराकर माँ कि तरफ देख तो सकते हैं यकीन मानिए माँ इसी से खुश हो जाएगी |

एक टिप्पणी भेजें

4 टिप्पणियाँ

please do not enter any spam link in the comment box.