PHOTO BACKGROUND CHANGE ONLINE
Estimated reading time: 2 minutes, 22 seconds.
दोस्तों हर कोई अपने जीवन के खुबसूरत लम्हों को याद
कर खुश होता है और उन लम्हों को सहेज कर रखना चाहता है| और आज के दौर में ये काम
बहुत ही आसान हो गया है आज हम जब चाहें मोबाइल के कैमरे से फोटो और विडियो बना
सकते हैं लेकिन जरा उन लोगों के बारे में सोचिये जिनके समय में ये टेक्नोलॉजी नहीं
थी और अगर थी भी तो सब कि पहुँच में नहीं थी| आज साइंस की मदद से हर हाथ में कैमरा
है | लेकिन कभी कभी हम जैसी फोटो लेना चाहते है वैसी ले नहीं पाते कभी फोटो अच्छी
होती है तो उसका बैकग्राउंड अच्छा नहीं होता है और बैकग्राउंड की वजह से फोटो कि
खूबसूरती फीकी पड़ने लगती है आप लोगों ने कभी ना कभी किसी ना किसी फोटो के
बैकग्राउंड को चेंज करने का जरुर सोचा होगा कई सारे background remover application और software का प्रयोग कर काफी प्रयास
भी किया होगा | आप के इस प्रयास को सफल बनाने के लिए आज मैं आपको कुछ ऐसा तरीका
बताऊंगा जिसके लिए ना तो आपको कोई application और ना ही कोई app download करने कि जरुरत होगी आप ऑनलाइन सिर्फ कुछ ही मिनटों
में अपने फोटो का background remove कर सकते और उसमे दूसरी फोटो भी लगा सकते हैं | वो भी
इतनी आसानी से कि आपको यकीं नहीं होगा | और आप अपने इस क्रिएशन को facebook, whatsap,instagram, जैसे सोसल मीडिया प्लेटफोर्म पर शेयर कर सकते हैं मैं आप को स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा ताकि आप को
समझने में परेशानी ना हो तो चलिए शुरू करते हैं |
सबसे पहले आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर वेबसाइट को
ओपन कर लें –
वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस
नजर आएगा –
https://humariduniyakijaankari.blogspot.com/ |
(1) इसमें आप सबसे पहले UPLOAD IMAGE पर क्लिक कर आपको जिस भी फोटो का background remove करना है उसको सेलेक्ट कर लें
https://humariduniyakijaankari.blogspot.com/ |
यहाँ पर मैं आपको इस फोटो का background remove करके दिखाऊंगा
(2) फोटो को UPLOAD करने के बाद आप देखेंगे कि आपको फोटो के दो SECTION दिखाई देंगे पहला वाले मैं ORIGINAL PHOTO और दुसरे वाले में background remove वाला फोटो दिखाई देगा कुछ इस तरह -
https://humariduniyakijaankari.blogspot.com/ |
इसमें आप को दो आप्शन दिखाई देंगे (1) DOWNLOAD का (2) EDIT का
आपको दूसरे वाले एडिट के आप्शन पर क्लिक करना है |
एडिट के आप्शन पर क्लिक करने से आपको कुछ ऐसा इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा
–
https://humariduniyakijaankari.blogspot.com/ |
यहाँ पर आप अपने फोटो में कुछ ERASE करना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं इसके बाद आप अपने फोटो में बैकग्राउंड इमेज या कलर सेट कर सकते हैं एक फोटो की BACKGROUND को आप जितनी बार चेंज करना चाहते है चेंज कर सकते हैं | यहाँ पर कोई लिमिट नहीं है जब आपकी EDITING COMPLETE हो जायेगा तब नीचे DOWNLOAD BUTTON पर CLICK कर फोटो को SAVE कर सकते हैं कुछ इस तरह-
https://humariduniyakijaankari.blogspot.com/ |
https://humariduniyakijaankari.blogspot.com/ |
उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपका कोई सवाल हो तो कमेन्ट कर पूछ सकते हैं |
3 टिप्पणियाँ
Bhot shandaar👍🏼
जवाब देंहटाएंAgr background hatane k baad image ko pehle crop ya rotate krna ho to?
जवाब देंहटाएंThanks sir
जवाब देंहटाएंplease do not enter any spam link in the comment box.