ads

WHAT IS JIO GLASS IN HINDI

WHAT IS JIO GLASS IN HINDI


Estimated reading time: 2 minutes, 27 seconds.


https://humariduniyakijaankari.blogspot.com/
jio glass 







रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने 15 जुलाई को 43 वें Reliance AGM के दौरान एक नये प्रोडक्ट का एलान किया है जिसका नाम जियो ग्लास (Jio Glass) है |



WHAT IS JIO GLASS



आपके मन में ये प्रश्न उठ रहा होगा कि what is jio glass आखिर ये जिओ गिलास क्या है ? तो आप को मैं बता दूँ कि यह दिखने में तो चश्मे जैसा होगा लेकिन ये कोई आम चश्मा नहीं है इस चश्मे से आप विडियो कॉल कर पाएंगे जिससे आपके विडियो कॉलिंग का अनुभव पूरी तरह बदल जायेगा, ये हमारे virtual दुनिया को real बना देगा| Jio ग्लास को वीडियो कॉल करने में मदद करने के लिए फोन के साथ जोड़ा जा सकता है| जिओ के इस नए प्रोडक्ट का मकसद वर्चुअल दुनिया को और बेहतर और वास्तविक बनाना है |

इसके लिए 3D अवतार, होलोग्राफिक कंटेंट और सामान्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग फीचर्स का भी इस्तेमाल किया जाएगा | जियो ग्लास का वजन केवल 75 ग्राम है इसमें इनबिल्ट साउंड सिस्टम है और इसे आसानी से सभी फोन से जोड़ा जा सकता है। इस डिवाइड में मनोरंजन, सीखने, गेमिंग, खरीदारी और उत्पादकता (Productivity) जैसे 25 एप्लिकेशन का support मिलेगा और यह पर्सनलाइज्ड ऑडियो के साथ आता है | डिवाइस पर कंटेंट को एक्सेस करने के लिए कंपनी एक सामान्य केबल देगी जिसे अलग-अलग इस्तेमाल के लिए स्मार्टफोन से अटैच किया जा सकता है |



अभी 25 ऐप्स को करेगा सपोर्ट



जियो ग्लास वर्चुअल दुनिया में बातचीत को बेहतर बनाने के लिए 3D का इस्तेमाल किया जायेगा| jio glass को Jio Platforms की Tesseract सहायक कंपनी द्वारा डिज़ाइन किया गया है, Jio Glass को अभी 25 ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको इसी के साथ एक केबल दिया जायेगा जिसे आप अपने स्मार्ट फ़ोन से कनेक्ट करने के लिये internet on रखना है उसके बाद ये कनेक्टेड हो जायेगा इसमें आपको होलोग्राफिक विडियो का सपोर्ट मिलता है जिससे आप किसी से video calling करेंगे तो आपको लगेगा कि आप आमने-सामने ही बात कर रहे है|



JIO GLASS  की कीमत और उपलब्धता


हालांकि कंपनी ने जियो ग्लास की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है| अगर दूसरे स्मार्ट ग्लास की ओर देखें, तो Snap Spectacles की भारत में कीमत 29,999 रुपये है| कंपनी जियो ग्लास की कीमत इसके मुकाबले कम रख सकती है | Jio Glass की कीमत लगभग $200 (INR 14000) हो सकती है। यह डिवाइस भारत में व्यक्तिगत उपयोग और व्यवसायों दोनों के लिए अगस्त महीने से उपलब्ध होगा|


JIO GLASS का लाइव डेमो



15 जुलाई को 43 वें Reliance AGM के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष, किरण थॉमस ने डेमो के दौरान कहा, 'हैलो जियो, आकाश और ईशा को फोन करें।' जिसके बाद Jio ग्लास ने आकाश और ईशा अंबानी को कॉल किया। जबकि ईशा 2 डी वीडियो कॉल इंटरफ़ेस का उपयोग करने में शामिल हुई, आकाश को 3 डी अवतार के रूप में दिखाया गया था। डेमो में दिखाया गया है कि कैसे डिवाइस प्रदर्शन बैठकों को आसान और इंटरैक्टिव बना देगा।

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ

please do not enter any spam link in the comment box.