PINK TAX KYA HOTA HAI ?
Estimated reading time: 2 minutes, 3 seconds.
https://humariduniyakijaankari.blogspot.com/ |
पिंक टैक्स क्या होता है ?-
बाजार में खरीददारी करते वक्त आपने भी नोटिस किया होगा कि महिला और पुरुषों के एक-जैसे उत्पादों का दाम बराबर नहीं होता है। हेल्थकेयर से लेकर पर्सनल ग्रूमिंग के प्रोडक्ट्स के लिए महिलाओं से पुरुषों की तुलना में अधिक कीमत वसूली जाती है। यह जो अतिरिक्त कीमत महिलाओं को चुकानी पड़ती है इसी को Pink Tax कहते हैं।
पिंक टैक्स (Pink Tax) महिलाओं द्वारा चुकाई जाने वाली एक इनविज़िबल कॉस्ट (अदृश्य लागत) है। यह राशि उन्हें उन उत्पादों के लिये चुकानी पड़ती है जो विशेष तौर पर उनके लिये डिज़ाइन किये जाते हैं।
न्यूयॉर्क में किये गए एक अध्ययन में पाया गया है कि महिलाओं के लिये बने उत्पादों की लागत पुरुषों के लिये बनाए गए समान उत्पादों की तुलना में 7% अधिक होती है।
व्यक्तिगत देखभाल संबंधी उत्पादों (Personal Care Products) के मामले में यह अंतर 13% तक बढ़ जाता है।
यह अंतर सिर्फ न्यूयॉर्क या विकसित देशों तक ही सीमित नहीं है बल्कि भारत में भी महिलाएँ विशेष रूप से उनके लिये उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला पर पिंक टैक्स का भुगतान करती हैं।
उदाहरण के तौर पर अधिकांश सैलून पुरुषों की तुलना में महिलाओं के बाल काटने पर अधिक शुल्क लेते हैं। यह रेज़र और डियोडरेंट जैसे व्यक्तिगत देखभाल संबंधी उत्पादों के लिये भी सही है।
एक प्रसिद्ध ब्रांड के डिस्पोज़ेबल रेज़र की कीमत पुरुषों के लिये लगभग 20 रुपए के आसपास है और उसी कंपनी की महिलाओं के लिये सबसे सस्ती डिस्पोज़ेबल रेज़र की कीमत 55 रुपए के करीब है। जबकि ‘महिला संस्करण’ पैकेजिंग के अलावा सामान्य से शायद ही अलग हो।
इसे भी पढ़ें- बैरम खान कौन था ?
महिलाओं पर होता है अच्छा दिखने का दबाव-
इस पिंक टैक्स के पीछे वजह यह है कि महिलाओं पर अच्छा दिखने का दबाव होता है, जो कि पुरुषों पर कम या न के बराबर होता है।
इस कारण को भुनाने के लिए कंपनियां महिलाओं और पुरुषों के लिए एक ही उत्पाद और सर्विस को अलग-अलग दामों पर बेचती हैं।
इस बात को साबित करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के टीवी एंकर Karl Stefanovic एक साल तक रोजाना ब्लू कलर का एक ही सूट पहनकर ऑफिस गए और किसी ने उन्हें नहीं टोका, जबकि उनकी को-होस्ट्स पर दबाव रहता था कि वे रोजाना नए कपड़ों में दफ्तर आएं।
इसे भी पढ़ें- IAS INTERVIEW QUESTIONS AND ANSWERS IN HINDI
ऐसे बचें पिंक टैक्स से-
पिंक टैक्स से बचने का सबसे पहला तरीका यह है कि आप पैकेजिंग पर न जाकर प्रोडक्ट क्वालिटी पर जाएं। अगर आपको लगता है कि महिला और पुरुषों के प्रोडक्ट में सिवाए पैकेजिंग के और कोई फर्क नहीं है तो आप सस्ता वाला प्रोडक्ट खरीदें।
इसे भी पढ़ें- BIOGRAPHY OF C V RAMAN IN HINDI
1 टिप्पणियाँ
I literally didn't know about pink tax before this.
जवाब देंहटाएंThank you humari duniya ki jaankari.
please do not enter any spam link in the comment box.