ads

bachchon ke aadhaar card update me nahi lagata hai koi paisa

बच्चों का आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए नहीं देना पड़ता है कोई पैसा

Estimated reading time: 1 minute, 52 seconds.

https://humariduniyakijaankari.blogspot.com/


अगर आपको अपने बच्चे का स्कूल में एडमिशन कराना है, तो सबसे पहले उनका आधार कार्ड बनवाना बेहद जरूरी है और अगर आपने अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवा लिया है, तो उसे अपडेट कराते रहना होगा। बच्चों का आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए कोई पैसा और दस्तावेज नहीं देना पड़ता है।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई के नियमों के मुताबिक बच्चों की डिटेल्स को अपडेट कराने में कोई पैसा नही देता पड़ता और न ही आपको किसी दस्तावेज की आवश्यकता होती है। बच्चे के माता-पिता अपने पास के आधार सेंटर जाकर अपने बच्चे की डिटेल को अपडेट करा सकते हैं। इसके लिए आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट से अपने घर के आसपास के आधार सेंटर की बारे में जानकारी भी मिल जाएगी, जहां जाकर आपको बच्चे की डिटेल अपडेट करानी है।


ऐसे बनेगा बच्चों का आधार कार्ड:-

बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए माता-पिता को बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र या अस्पताल के डिस्चार्ज कार्ड/स्लिप को लेकर आधार सेवा केंद्र जाकर जाना होगा। 5 साल से छोटी उम्र के बच्चों का बायोमीट्रिक्स, फिंगरप्रिंट और आंखों की पुतली की डिटेल नहीं ली जाती है। इसलिए इसे बाद में अपडेट कराना जरूरी होता है। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी आधार सेंटर जा सकते हैं या यूआईडीएआई की वेबसाइट से जानकारी हासिल कर सकते हैं।


5 साल से ज्यादा उम्र का आधार कार्ड बनवाने के लिए इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

अगर आपको अपने पांच साल से अधिक उम्र के बच्चे का आधार कार्ड बनवाना है, तो उसके लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल का आईडी कार्ड और संस्थान के लेटरहेड पर एक बोनाफाइड प्रमाण पत्र लगाना होगा। आधार सेंटर पर बच्चे के फिंगरप्रिंट, आयरिश स्कैन और फोटो लिया जाएगा। बच्चे के 15 साल पूरा होने पर ये जानकारी फिर से अपडेट होगी। माता-पिता को भी अपने आधार कार्ड की जानकारी देनी होगी। अगर उम्र बढ़ने के साथ बायोमेट्रिक डाटा, फिंगरप्रिंट, आयरिश स्कैन बदल जाता है, तो इसे फिर से अपडेट जा सकता है। इन दिनों अस्पतालों ने भी नवजात शिशुओं को डिस्चार्ज करने से पहले उनका रजिस्ट्रेशन आधार सिस्टम में करना शुरू कर दिया है।

इसे भी पढ़ें:- भारत के राष्ट्रीय पार्क  

बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

बच्चे के माता-पिता के पते का प्रमाण पत्र

बच्चे के माता-पिता के आधार कार्ड की डिटेल

बच्चे के माता-पिता के पहचान पत्र

बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र


इसे भी पढ़ें:- aadhaar card lost how to order a reprint


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ