ads

ANI KYA HAI ANI FULL FORM IN HINDI 2021

 ANI KYA HAI ANI FULL FORM IN HINDI 

https://humariduniyakijaankari.blogspot.com/




जब कभी हम न्यूज़ चैनलों पर कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस, या किसी घटना की न्यूज़ चलते देखते हैं तो अक्सर हमें ANI का लोगो दिखाई देता है अब ANI तो कोई न्यूज़ चैनल नहीं है उसके बाद भी लगभग हर प्रेस कॉन्फ्रेंस में ANI की माइक आईडी सामने रखी होती है । या कई सारे चैनल पर ANI की ब्रेकिंग न्यूज़ चल रही होती है । अक्सर हमें अखबार में खबर के नीचे छोटा सा ANI लिखा भी दिखाई दे जाता है |

ऐसे में आपके दिमाग में सवाल जरूर आता होगा कि आखिर चैनल एबीपी का है तो ANI की खबर क्यों चल रही है ? न्यूज़ अखबार की है तो नाम ANI का क्यों चल रहा है ? और आखिर ये ANI है क्या ?

दोस्तों, आज हम इस post के जरिये यही जानने का प्रयास करेंगे कि ANI क्या है ? यह कैसे काम करती है और क्यों चैनलों पर इसके लोगो दिखाई देती है |

ANI क्या है ? ANI का Full Form क्या है ?

ANI का full form – Asian News International है । इसे हिंदी में एशियन न्यूज इंटरनेशनल के नाम से जाना जाता है। ANयह दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी मल्टीनेशनल न्यूज एजेंसी है । और इसके साथ ही साथ यह भारत की भी सबसे बड़ी न्यूज़ एजेंसी है । वर्तमान में इसके देश, विदेश में मिलाकर लगभग 100 ब्यूरो हैं । यह एजेंसी समय-समय पर वेकेंसी निकालती है । जूनियर पदों पर भी यहां भर्ती के लिए विषय विशेषज्ञों को तरजीह दी जाती है ।

ANI एजेंसी क्या करती है?

आप समझ गए होंगे कि ANI एक न्यूज एजेंसी है । और न्यूज़ एजेंसी का कार्य ख़बरों को एकत्र करना होता है लिहाजा,यह मनोरंजन, जीवनशैली, व्यवसाय, राजनीति, विज्ञान, खेल या सामान्य समाचार की वीडियो फुटेज यह एनडीटीवी, सीएनएन, रिपब्लिक, आज तक, एबीपी, टाइम्स नाउ, जी, बीबीसी जैसी न्यूज कंपनियों को देती है । यह न केवल text, बल्कि picture, audio और video content भी यह मुहैया कराती है।

ANI न सिर्फ न्यूज़ चैनल यानी इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट ही नहीं बल्कि वेबसाइट और मोबाइल प्लेटफॉर्म पर भी यह न्यूज़ फ़ीड provide करती है। उसके बदले यह अपने निर्धारित charge वसूलती है। अधिक ब्यूरो और संसाधन होने की वजह से ढ़ेरों consumers इसकी न्यूज़ फ़ीड का लाभ उठाते हैं ।

न्यूज़ कंपनियां ANI की सेवा क्यों लेती हैं?

अब आप सोच रहे होंगे कि जब न्यूज़ कंपनियां अपने संसाधन रखती हैं और उनके पास अपने न्यूज़ रिपोर्टर होते हैं तो फिर उन्हें ANI की सेवा क्यों लेने की क्या आवश्यकता है ? इसकी वजह यह है कि न्यूज कंपनियों के पास हर जगह की न्यूज कवर करने के लिए इतने सारे रिपोर्टर्स नहीं होते हैं । इसलिए यह न्यूज कंपनियां अपने दर्शकों तक खबर पहुँचाने के लिए ANI न्यूज एजेंसी की मदद लेती हैं।

ANI की स्थापना कब हुई थी?

न्यूज़ एजेंसी ANI की स्थापना 9 दिसंबर, 1971 में हुई थी। इस तरह से आज यह न्यूज एजेंसी करीब पचास साल की होने वाली है। प्रेम प्रकाश, जो एक बड़े फोटो जर्नलिस्ट के रूप में नाम कमा चुके थे, वही इस न्यूज़ एजेंसी के संस्थापक थे। अगर आज की बात करें तो इस वक्त संजीव प्रकाश इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ हैं। वह एजेंसी के संस्थापक प्रेम प्रकाश के ही सुपुत्र हैं। इन्हीं संजीव प्रकाश की धर्मपत्नी स्मिता प्रकाश इस एजेंसी की मुख्य संपादक यानी एडिटर इन चीफ हैं। इस एजेंसी का मुख्यालय इसकी स्थापना के वक्त से ही देश की यानी राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में है।


ANI के संस्थापक प्रेम प्रकाश कौन थे ?

Prem Prakash Asian News International Founder

ANI के संस्थापक प्रेम प्रकाश ने अपना करियर फोटोग्राफी से शुरू किया था। इसके बाद इन्हें विसन्यूज में फोटो जर्नलिस्ट के रूप में जगह मिली। उन्होंने आजादी के बाद के बहुत से ऐतिहासिक घटनाक्रमों को कवर किया। 1970 के दौरान वह न्यूज और डाक्यूमेंट्री मेकिंग की दुनिया में एक अहम व्यक्ति थे। एक जाने माने नाम थे। विदेशी पत्रकारों के बीच भी उनका बहुत नाम था। उनके काम के लिए उन्हें एमबीई सम्मान भी दिया गया।

ANI किस-किस को न्यूज बेचती है ?

ANI न्यूज एजेंसी किसी एक जगह से नहीं, बल्कि जगह जगह से न्यूज रिपोर्ट को कलेक्ट करती है। इसके बाद उस न्यूज को सब्सक्राइब करने वाली अपने संस्थाओं जैसे कि समाचार पत्र, पत्रिका, टेलीविजन ब्राडकास्टरों, वेबसाइट और मोबाइल प्लेटफॉर्म को बेच देती है। कई बड़े नेता भी अपनी बात सभी चैनलों और प्रसार माध्यमों तक पहुंचाने के लिए ANI की सेवा लेते हैं।















एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

please do not enter any spam link in the comment box.