WHAT IS AAROGYA SETU APP ?
आरोग्य सेतु ऐप क्या है ?
आज हर तरफ बस एक ही बात कि चर्चा हो रही है और वो बात है कोरोना वायरस दुनिया के लगभग हर देश इस कोरोना महामारी से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पीड़ित है | इस बीच भारत में इस सूक्ष्म शत्रु से निपटने के लिए और इस त्रासदी से लोगों को बचाने के लिए भारत सरकार ने एक ऐप लांच किया है जिसका नाम (Aarogya Setu) है |जो हमें कोरोना के खतरे से आगाह करेगा,हमें ये बताएगा कि कहीं कोई संक्रमित व्यक्ति हमारे आस-पास तो मौजूद नहीं है| सरकार इस एप के जरिए संक्रमित लोगों की लोकेशन को ट्रैक कर सकेगी। साथ ही सरकार इस प्लेटफॉर्म के जरिए यह जान सकेगी कि यूजर्स मरीजों के संपर्क में है या नहीं। ये ऐप लोगों को कोरोना के बारे में ये जानकारी देता है कि वो जिस इलाके में रह रहे हैं या पिछले कुछ दिनों में जिस जगह की यात्रा की है, उसके हिसाब से आपको नोवल कोरोना संक्रमण का खतरा है या नहीं और है तो कितना है। भारत सरकार द्वारा 2 अप्रैल को लॉन्च किए गए AarogyaSetu ऐप को महज 6 दिन में ही 1 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है। यह ऐप Android और iOS प्लेटफॉर्म पर काम करती है और यह ऐप मात्र 2.7 MB का है । आपको बता दें कि सरकार इससे पहले भी कोरोना कवच नाम के मोबाइल एप को पेश कर चुकी है। तो आइए जानते हैं आरोग्य सेतु मोबाइल एप कैसे काम करता है-
AAROGYA SETU |
Aarogya Setu App को install करने का तरीका-
स्टेप 1:- इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको पहले अपने फोन के गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Aarogya Setu ऐप को सर्च करना होगा या फिर नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक कर आप डायरेक्ट Aarogya Setu APP download कर सकते हैं|
AAROGYA SETU APP |
इंस्टाल हो गया, इस्तेमाल कैसे करें ?
स्टेप 2:- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का ब्लूटूथ और लोकेशन को स्विच ऑन करना होगा। इसके बाद ऐप खोलें ये दोनों हमेशा ON रहेंगे, तभी ये ऐप काम करेगा |
AAROGYA SETU APP |
AAROGYA SETU APP |
स्टेप 3:- आप अपनी लोकेशन शेयरिंग को हमेशा Always पर करके रखें ताकि इस ऐप को पता रहे हैं कि आप कब-कब कहां-कहां पर जा रहे हैं।
स्टेप 4:- ऐप को खोलते के साथ ही सबसे पहले आपको अपनी भाषा का चयन कर Next पर क्लिक करना होगा। फिलहाल, ये ऐप हिंदी और अंग्रेजी समेत 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है।
AAROGYA SETU APP |
स्टेप5:- इसके बाद इसमें तीन-चार स्लाइड्स हैं, जिसमें COVID-19 के बारे में जानकारी दी गई है। इन जानकारियों को पढ़ें और आखिरी स्लाइड में आने वाले 'रजिस्टर करें' बटन पर क्लिक करें |
स्टेप6:- अगली स्लाइड में सेवा और गोपनीयता की शर्तें पढ़ने को मिलेगा इसे पढ़ें और लोकेशन इस्तेमाल,ब्लूटूथ ,डाटा शेयरिंग की अनुमति मांगेगा | नीचे मैं सहमत हूँ पर क्लिक कर यह अनुमति दें| उसके बाद आरोग्य सेतू ऐप आपसे आपके फोन के लोकेशन का एक्सेस मांगेगा, उसके Allow करना होगा। इसके बाद आपका फोन में एक नोटिश आएगा, जिसमें लिखा होगा कि वो आपके फोन के संपर्क में आने वाले ब्लूटूथ डिवाइसों को भी 120 सेकेंड के लिए एक्सेस करना चाहता है। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि आपके फोन के साथ-साथ आपके फोन के आस-पास भी जितने डिवाइस हैं, उनके ब्लूटूथ के जरिए उनके ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में भी पता किया जा सकता है और पता चल सकता है कि आपके आस-पास में रहने वाला व्यकित खुद कोरोना संक्रमित तो नहीं है या किसी कोरोना संक्रमित जगहों से तो नहीं आया है।
स्टेप7:- अब आगे कि स्लाइड में मोबाइल नंबर एंटर करें लिखा दिखाई देगा | जिसमे अपना मोबाइल नंबर डालकर उसमें आने वाला ओटीपी डालना होगा। जिसके बाद व्यक्तिगत विवरण भरना होगा जैसे - लिंग,पूरा नाम, आयु, व्यवसाय,पिछले 30 दिनों में किन देशों की यात्रा की है।अगर आपने किसी भी देश की यात्रा नहींं की है तो आप None को भर दें, और अगर करा हैं तो उन देशों के नाम के आगे टिक कर दें। इसके बाद सब्मिट करें। COVID-19 का सेल्फ टेस्ट इसके बाद आपके फोन में लिखा आएगा कि आप सुरक्षित है या आपको कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा है।उसके नीचे आपको COVID-19 सहायता केंद्र और सेल्फ असेसमेंट टेस्ट का विकल्प भी होगा। सेल्फ असेसमेंट टेस्ट में क्लिक करने के बाद आपको कुछ सवालों के जवाब देने होंगे, जिसके बाद आपको ये ऐप बता देगा कि आप कोरोना वायरस से सुरक्षित हैं या नहीं। अगर आपको मदद की जरूरत है तो आप COVID-19 सहायता केंद्र पर क्लिक कर सकते हैं और अपने लिए सहायता मंगवा सकते हैं। आप ध्यान रखें कि आपके फोन का लोकेशन शेयरिंग हमेशा Always मोड में रहे और ब्लूटूथ भी हमेशा ऑन रखें। अगर भविष्य में भी कभी आपके संपर्क में कोई कोरोना व्यक्ति आएगा तो ये ऐप आपको नोटिफिकेशन के जरिए सूचित करेगा इसके बाद सबमिट कर दें | सबमिट के बाद आप से कुछ प्रश्न पूछे जायेंगे आप उनके जवाब हाँ/नहीं में दे सकते हैं |
AAROGYA SETU APP |
अगर आपको अपनी भाषा बदलनी है तो दिए गए तीर के निशान पर क्लिक कर बदल सकते हैं |
दोस्तों उम्मीद है आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी | तो ऐप को इंस्टाल करसरकार के प्रयासों को सफल बनाने में सहयोग दें | जय हिन्द जय भारत |
7 टिप्पणियाँ
Very usefull information
जवाब देंहटाएंthnks
हटाएंBahut hi achhi jankari hai...
जवाब देंहटाएंIske liye dhanyawaad
thanks gulam.dtg-
हटाएंBAHUT ACHCHHI JAANKARI
जवाब देंहटाएंTHANKS HINA
हटाएंTHANKS MAHAM JI
जवाब देंहटाएंplease do not enter any spam link in the comment box.