BENEFITS AND IMPORTANCE OF PAN CARD IN HINDI
Estimated reading time: 4 minutes, 2 seconds.
https://humariduniyakijaankari.blogspot.com/ |
PAN Card बेहद ही अहम डाक्यूमेंट है, खासतौर पर उनके लिए जिनका बैंक में लेन देन ज्यादा होता है और आयकर भरते हैं,इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं है कि जो आयकर नहीं भरते उनके लिए पैन कार्ड जरुरी नहीं होता है |
Income Tax Return की तरह ही अक्सर लोग PAN Card का भी संबंध सिर्फ Income Tax भरने लायक लोगों से जोड़ लेते हैं। वास्तविकता इससे बिल्कुल अलग है। आप भारतीय हैं और थोड़े-बहुत पैसे वाले भी हैं तो भले ही आप इनकम टैक्स भरते हों या न भरते हों पैन कार्ड (PAN Card) के बिना आपका काम नहीं चलने वाला है।
Income Tax Return के अलावा भी कई ऐसे काम हैं जहां पैन कार्ड की जरूरत होती है। अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आपको भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हम आपको आज इन्ही चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां इस पैन कार्ड के बिना आपके काम अधूर रहे जाएंगे।
अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो इसे तुरंत बनवा लें क्योंकि इसे बनवाना ना तो महंगा है ना कोई परेशानी का काम। साथ ही इसके होने से आपकी कई चीजें आसान हो जाती हैं।
पैन कार्ड क्या होता है? (What Is PAN Card)
पैन कार्ड एक विशिष्ट पहचान कार्ड है जिसे स्थायी खाता संख्या (Permanent account number) कहा जाता है, जो कि किसी भी तरह के आर्थिक लेनदेन में बहुत जरुरी है|
पैन कार्ड में एक अल्फ़ान्यूमेरिक 10 अंकों की संख्या होती है, जो कि आयकर विभाग द्वारा निर्धारित की जाती है| यह प्रक्रिया केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अंतर्गत आती है| पैन कार्ड एक जरुरी कार्ड है |
PAN Card के बिना आप नहीं कर सकते हैं ये काम:-
PAN Card के बिना आप बैंक अकाउंट खुलवाने के अलावा FD और DMAT अकाउंट खुलवाने जैसे काम नहीं कर सकते।पैन कार्ड ना हो तो आप बैंक में एक बार में 50 हजार रुपए से ज्यादा कैश जमा नहीं कर सकते।
आप किसी बैंक या वित्तीय संस्थान में Credit Card या Debit Card के लिए Apply करते हैं, तो उसके लिए आपको अपना PAN Number देना जरूरी होता है।
रुपए को विदेशी करेंसी में एक्सचेंज करवाने के लिए पैन कार्ड आवश्यक हो जाता है।
अगर आप 5 लाख रुपए से ज्यादा कीमत का (gold, silver या अन्य कीमती धातुएं) या उनसे बने जेवर खरीदते हैं तो आपको खरीदारी के समय अपना PAN Number देना अनिवार्य है।
आयकर रिटर्न फाइल करने के लिए पैन कार्ड जरूरी है।
विदेश यात्रा का टिकट बुक करने के लिए पैन ड्राइव जरूरी है नहीं तो आपको ज्यादा खर्च आएगा।
बच्चों को विदेश पढ़ाई के लिए भेजना हो तो पैन कार्ड जरूरी है।
वाहन खरीदने जा रहे हैं तो पैन कार्ड जरूरी होता है। 2 लाख रुपए से अधिक कीमत की कार या अन्य मोटर वाहन खरीदने और बेचने वाले, दोनों का PAN Number दर्ज करना जरूरी है।
किसी भी तरह की प्रॉपर्टी की खरीदी या बिक्री के लिए पैन कार्ड अहम हो जाता है।
किसी भी होटल या रेस्टोरेंट में एक बार में 50 हजार या इससे ज्यादा का पेमेंट करना हो तो।
अगर आप Share Market या बांड्स में 50 हजार रुपए से ज्यादा का निवेश (Investment) करना चाहते हैं तो भी आपको सौदे के दौरान अपना PAN Number देना जरूरी होता है।
अगर आप 10 लाख रुपए से ज्यादा कीमत वाली अचल संपत्ति (Immovable Property) खरीदते हैं या बेचते हैं तो सौदा करते समय आपको अपना PAN Numer देना अनिवार्य होता है।
अगर आप अपने लिए 50 हजार रुपए सालाना से अधिक जीवन बीमा प्रीमियम (life insurance premium) के रूप में भुगतान करते हैं तो भी आपको अपना PAN Number देना अनिवार्य है।
आप किसी बैंक या अन्य़ वित्तीय संस्थान से लोन लेना चाहते हैं, जैसे कि education loans या personal loan वगैरह तो भी ऋणदाता संस्थान (Loan Providers) आपसे loan application के साथ पैन नंबर मांगते हैं। Home Loan और Education Loan पर सरकार Tax छूट भी देती है। लेकिन, इन छूट को पाने के लिए भी PAN Number की जरूरत होती है |
https://humariduniyakijaankari.blogspot.com/2020/04/Free-mai-pan-Card-kaise-banaye-2020.html
पैन कार्ड का उपयोग करते समय इन बातों का ध्यान रखें:-
पैन कार्ड को हालांकि, मान्य पहचान प्रमाण (Valid Identity Proof) का दर्जा हासिल है, लेकिन इसे हर कहीं प्रयोग से बचना चाहिए। नीचे दिए निर्देशों का पालन करना आपके लिए हितकर रहेगा।
अगर आप बड़े करदाता हैं तो बहुत अनिवार्य होने पर और विश्वसनीय जगहों पर ही अपना पैन नंबर दें। बेनामी/हवाला जैसे लेन-देन में किसी दूसरे के पैन नंबर के उपयोग के मामले भी पाए जाते रहे हैं।
अगर अन्य कोई विकल्प (मतदाता पहचानपत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस वगैरह) आपके पास पहचान प्रमाण पत्र के रूप में मौजूद है तो पैन कार्ड की फोटो कॉपी देने से बचें।
अगर आपका पैन कार्ड खो गया है तो उसकी तुरंत एफआईआर पुलिस में दर्ज कराएं, ताकि उसका दुरुपयोग न हो सके। साथ ही नए पैन कार्ड के लिए Apply भी कर दें।
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट और शेयर करें धन्यवाद जय हिन्द , जय भारत|
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट और शेयर करें धन्यवाद जय हिन्द , जय भारत|
2 टिप्पणियाँ
Digital information
जवाब देंहटाएंvery good information
जवाब देंहटाएंplease do not enter any spam link in the comment box.