ads

Param Siddhi Indian Super computer

परम सिद्धि सुपर कंप्यूटर भारत की शान




Param Siddhi India's Super computer
Param Siddhi India's Super computer



सुपर कंप्यूटर का जिक्र आते ही हमारे मन में सामान्य  की छवि आती है । लेकिन सुपर कंप्यूटर (Super Computer) दिखने और काम करने के मामले में सामान्य कंप्यूटर से बहुत अलग होता है । ये सामान्य कंप्यूटर की अपेक्षा बहुत शक्तिशाली होता है बल्कि इसके काम करने का क्षमता भी सामान्य कंप्यूटर से बहुत तेज होती है सुपर कंप्यूटर को हिंदी में “महासंगणक” के नाम से जाना जाता है। 


Param Siddhi, Indian Supercomputer:- 

राष्ट्रीय सुपर कंप्यूटिंग अभियान (National Super Computing Campaign) के तहत निर्मित ‘परम सिद्धि’ (Param Siddhi) नामक भारतीय सुपर कंप्यूटर को विश्व के 500 सबसे शक्तिशाली कंप्यूटरों की सूची में 63वां स्थान प्राप्त हुआ है रैंकिंग का परिणाम 16 नवंबर, 2020 को जारी किया गया | 

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) ने यह जानकारी दी । डीएसटी के सचिव आशुतोष शर्मा ने कहा, यह ऐतिहासिक क्षण है । सुपर कंप्यूटर के क्षेत्र में भारत, दुनिया की सबसे बड़ी अवसंरचनाओं के केंद्र में से एक है और यह परम सिद्धि-एआई की रैकिंग ने साबित कर दिया है । 



उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि परम सिद्धि-एआई से हमारे राष्ट्रीय अकादमिक, विकास एवं अनुसंधान संस्थान मजबूत होंगे । इसके अलावा राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क पर फैले उद्योग और स्टार्टअप को भी लाभ होगा । डीएसटी ने कहा कि एआई प्रणाली से स्वास्थ्य सेवाओं को लाभ होगा और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पूर्वानुमान लगाया जा सकेगा । 

भारतीय सुपर कंप्यूटर को विश्व के 500 सबसे शक्तिशाली कंप्यूटरों की सूची में 63वां स्थान प्राप्त हुआ है । विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) ने यह जानकारी दी । राष्ट्रीय सुपर कंप्यूटिंग अभियान (एनएसएम) के तहत ‘परम सिद्धि’ नामक कंप्यूटर का निर्माण किया गया है । सफलता पर डीएसटी के सचिव आशुतोष शर्मा ने कहा, यह ऐतिहासिक क्षण है । 

डीएसटी के वैज्ञानिक मिलिंद कुलकर्णी ने कहा कि कांफ्रेंस का आयोजन साल में दो बार किया जाता है और शक्तिशाली कंप्यूटरों की सूची जारी की जाती है । ताजा लिस्ट में गैर-वितरित कंप्यूटर सिस्टम के बीच परम सिद्धि को मान्यता मिली है । आपको बता दें कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली 500 कंप्यूटरों की लिस्ट में जापान के सुपर कंप्यूटर फुगाकू को दर्जा मिला । शर्मा ने जोर देते हुए बताया कि विज्ञान तकनीक और नवाचार के माध्यम से 'आत्मनिर्भरता' के हमारे सफर में शानदार हिस्सा है । बयान में कहा गया है कि मौसम की भविष्यवाणी भारतीय लोगों और स्टार्टअप के लिए वरदान साबित होगा । 


परमसिद्धि' सुपर कंप्यूटर के कार्य:-

जलवायु अनुसंधान- इसके द्वारा यह पहले से ही पता लगा लिया जाता है कि जलवायु में कैसे कैसे परिवर्तन आने की संभावना है। 

मौसम की भविष्यवाणी- आज हम पहले से ही आने वाले मौसम का अनुमान लगा लेते हैं हम इन्टनेट पर देख कर जान जाते हैं कि आने वाले दिनों में मौसम में क्या परिवर्तन आएगा यह सब इस कंप्यूटर के द्वारा सम्भव हो पाता है। 

शरीरिक सिमुलेशन- शरीर में होने वाले परिवर्तनों और गतिविधियों का पता लगाया जा सकता है। इनके इलावा कुछ अन्य कार्यों की सूची इस प्रकार है- 

परमाणु ऊर्जा अनुसंधान
कोड ब्रेकिंग
क्वांटम यांत्रिकी
तेल और गैस की खोज
जेनेटिक एनालिसिस
आणविक मॉडलिंग
तरल गतिशील करना

इसे भी पढ़ें:- jana gana mana full lyrics in hidni

सुपर कंप्यूटर की गति को कैसे मापा जाता है ? 


सुपर कंप्यूटर की गति को मेगा फ्लॉप में मापा जाता है। “फ्लोटिंग पॉइंट ऑपरेशंस प्रति सेकंड” सुपर कंप्यूटर की क्षमता को मापने का आधुनिक पैमाना है। शुरुआत में सुपर कंप्यूटर की गति को मेगा फ्लॉप में मापा गया था। और बाद में गिगा फ्लॉप्स और टेरा फ्लॉप्स में मापा गया। और अब सुपर कंप्यूटर की क्षमता और गति को पीटा फ्लॉप में मापा जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ