ads

fastag kya hai what is fastag for vehicle in hindi

 fastag kya hai what is fastag for vehicle in hindi


टोल प्लाजाओं पर टोल कलेक्शन सिस्टम से होने वाली परेशानियों का हल निकालने के लिए राष्ट्रीय हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडियाद्वारा भारत में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन” (ETC) सिस्टम शुरू किया गया है|  इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम या फास्टैग स्कीम भारत में सबसे पहले साल 2014 में शुरू की गई थीजिसे धीरे धीरे पूरे देश  के टोल प्लाजा के ऊपर  लागू किया जा रहा हैफास्टैग सिस्टम की मदद से आपको टोल प्लाजा में टोल टैक्स देने के दौरान होने वाली परेशानियों से निजात मिल सकेगी| फास्टैग की मदद से आप टोल प्लाजा में बिना रुके अपना टोल प्लाजा टैक्स दे सकेंगे आपको बस अपने बाहन पर फास्टैग लगाना होगा|  आप यह टैग किसी अधिकारिक टैग जारीकर्ता,  जैसे पेटीएम  सभी राष्ट्रीकृत बैंक्स   इत्यादि से खरीद सकते हैं |

fastag kya hai what is fastag for vehicle in hindi


एक दिसंबर से राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले सभी चार पहिया वाहनों पर Fastag लगाना अनिवार्य होगाइस तकनीक का इस्तेमाल देशभर के नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर होगा| आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि इसे कैसे और कहां से लिया जाए| हम यहां आपके इस सवाल का जवाब दे रहे हैं|


क्या है फ़ास्टैग what is Fastag?

फास्टैग इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक है| इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) का इस्तेमाल होता है| इस टैग को वाहन के विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है| जैसे ही आपकी गाड़ी टोल प्लाजा के पास आती है, तो टोल प्लाजा पर लगा सेंसर आपके वाहन के विंडस्क्रीन पर लगे फास्टैग को ट्रैक कर लेता है

इसके बाद आपके फास्टैग अकाउंट से उस टोल प्लाजा पर लगने वाला शुल्क कट जाता है|इस तरह आप टोल प्लाजा पर रुके बगैर शुल्क का भुगतान कर पाते हैं | 

वाहन में लगा यह टैग आपके प्रीपेड खाते के सक्रिय होते ही अपना काम शुरू कर देगा | वहीं, जब आपके फास्टैग अकाउंट की राशि खत्म हो जाएगी, तो आपको उसे फिर से रिचार्ज करवाना पड़ेगा |

इसे भी पढ़ें :- what is difference between loc and lac

फ़ास्टैग की जरुरत किसे है ?

नए वाहन मालिकों को fastag के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है| वजह है क‍ि ये रजिस्ट्रेशन के समय पहले से ही उपलब्ध कराए जाएंगे| ओनर को बस FASTag अकाउंट को सक्रिय और रिचार्ज करना होगा| 

हालांकि, आपके पास पुरानी कार है, तो आप उन बैंकों से fastag खरीद सकते हैं जो सरकार के राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह (NETC) कार्यक्रम से अधिकृत हैं| इन बैंकों में सिंडिकेट बैंक, एक्सिस बैंक, आईडीएफसी बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, और इक्विटास बैंक शामिल हैं| आप पेटीएम से भी FASTag खरीद सकते हैं|

इसे भी पढ़ें :- दादा साहब फाल्के अवार्ड 

फ़ास्टैग कहाँ से लें ?

fastag को किसी भी प्वाइंट ऑफ सेल (POS) लोकेशन पर जाकर बैंक से ऑफलाइन खरीदा जा सकता है| हालांकि, लंबी कतारों में लगने और समय बचाने के लिए इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना आसान है| हालांकि, fastag आवेदन करने की प्रक्रिया विभिन्न बैंकों में थोड़ी अलग होती है| फिर भी आवेदन की मुख्य बातें सभी में समान रहती हैं|


फास्टैग लेने के प्रक्रिया क्या है?


1| FASTag प्रीपेड खाता खोलने के लिए बैंक की ऑनलाइन FASTag एप्लिकेशन वेबसाइट पर जाएं| FASTag अकाउंट की खातिर ऑनलाइन आवेदन के लिए बैंक के साथ संबंध होना जरूरी नहीं है|

2| निजी विवरण जैसे नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आदि भरें|

3| केवाईसी दस्तावेज विवरण (ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, या आधार कार्ड) दर्ज करें|

4| वाहन पंजीकरण विवरण दर्ज करें| वाहन पंजीकरण का मतलब वाहन के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) नंबर से है|

5| सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें| इनमें केवाईसी दस्तावेज, वाहन मालिक की 1 पासपोर्ट साइज फोटो और आरसी शामिल हैं|


आवेदन जमा करने के बाद आपका fastag अकाउंट बन जाएगा| आप अपने fastag खाते को ऑनलाइन या fastag ऐप के जरिए एक्सेस कर सकते हैं| आप क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/ एनईएफटी / आरटीजीएस का उपयोग करके या नेट बैंकिंग के माध्यम से अपने fastag खाते को रिचार्ज कर सकते हैं| रिचार्ज की जाने वाली अधिकतम राशि 1 लाख रुपये है|


मिलते हैं ट्रांजेक्शन एलर्ट


आपके सभी FASTag लेनदेन के लिए आपको एसएमएस और ईमेल अलर्ट मिलेंगे| अभी सरकार FASTag का उपयोग करके किए गए सभी राष्ट्रीय टोल भुगतानों के लिए 2|5 फीसदी का कैशबैक दे रही है|

इसे भी पढ़ें :- बाजीचा-ए-अतफ़ाल है दुनिया मेरे आगे 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ