ads

Is truecaller safe for us or not truecaller ka use karen ya nahi

truecaller humare liye surkshit hai ya nahi

ट्रू कॉलर हमारे लिए कितना उपयोगी ? 

Is truecaller safe for us or not truecaller ka use karen ya nahi
truecaller




आपने Truecaller (ट्रूकॉलर) का नाम तो जरूर सुना होगा! अगर नहीं सुना है तो आज सुन लीजिए। यह दरअसल एक Caller ID और Spam Blocking सर्विस है, जिसका मुख्य काम है Caller ID बताना। यानि कि किसी फोन नंबर के मालिक का नाम बताना। अब आप लोग सोच रहे होंगे कि Truecaller को कैसे पता कि कौनसा नम्बर किसका है? तो इसके पीछे दरअसल आप और हम जैसे लाखों यूजर्स का कीमती Data है और यही हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा है। आज हम यही जानने की कोशिश करेंगे की क्या true caller हमारे लिए सुरक्षित है जा नहीं।

Is truecaller safe for us or not truecaller ka use karen ya nahi

Truecaller का काम करने का तरीका बहुत ही simple है। जब आप अपने फोन में Truecaller App को Install करते हैं तो यह आपसे Contacts को एक्सेस करने की Permission माँगती है। और जैसे ही आप इसे परमिशन देते हैं, यह आपके सारे के सारे Contacts को अपने सर्वर पर अपलोड कर लेती है और पूरी दुनिया को बांट देती है। अब आप कहेंगे कि अगर ऐसा है तो परमिशन को Allow ही मत करो। पर समस्या यह है कि जब तक आप permission को Allow नहीं करेंगे, तब तक यह App काम ही नहीं करेगी। यानि कि अगर आपको truecaller app use करनी है, तो इसे Contacts की permission देनी ही पड़ेगी। यह अनिवार्य है।


अगर आपने एक बार अपने फोन में true caller App को Install कर लिया तो आपके सारे Contacts true caller के server पर upload हो जाऐंगे। फिर चाहे आप app को use करें या ना करें, अपने फोन में रखें या ना रखें, कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि ऐप को Un-Install करने के बाद भी आपके Contacts true caller के server पर मौजूद रहेंगे। आज तक जितने भी लोगों ने true caller app को अपने फोन में install किया है, उन सबके Contacts true caller के server पर मौजूद हैं। और इन्हीं Contacts की मदद से true caller आपको Unknown Numbers की जानकारी देता है।

True caller की Privacy Policy में साफ-साफ लिखा है कि वह अपने यूजर्स के Data को Third Party कंपनियों और दूसरे देशों के साथ शेयर कर सकती है। मतलब आपका Data किसी और कंपनी या देश को बेचा जा सकता है। और मजे की बात पता है क्या है? आप इसका विरोध नहीं कर सकते। क्यों? क्योंकि आप true caller के Terms & Conditions से पूरी तरह सहमत हैं। ये देखिए…

क्या इसके इलावा हमारे पास कोई विकल्प है?


अगर दो-तीन नम्बर्स की जानकारी के लिए मैं Truecaller Mobile App Use करूँ और अपना सारा का सारा Data ट्रूकॉलर को दे दूँ तो मुझसे बड़ा बेवकूफ इस दुनिया में कोई नहीं होगा। इसलिए मैं Truecaller Web का इस्तेमाल करता हूँ। जी हाँ, सही सुना आपने। मैं अपने फोन में ट्रूकॉलर की मोबाइल ऐप नहीं रखता, बल्कि Browser की मदद से ही इस ऐप के सभी फीचर्स को यूज करता हूँ। कैसे? बहुत ही सिंपल है। अपने फोन के किसी भी ब्राउजर में ट्रूकॉलर की को Open कीजिए और एक फर्जी Email ID से एक Truecaller Account बना लीजिए। ध्यान रहे, आपको अपना मोबाइल नम्बर या पर्सनल Email ID नहीं देनी है। अब जब भी आपको किसी Unknown Number के Owner की जानकारी लेनी हो, आप अपने browser में Truecaller की वेबसाइट खोलकर उस नम्बर को सर्च कर लीजिएगा। आपका काम हो जाएगा। तो इस तरह आप बिना App के भी true caller की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- interesting-question

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ