ads

KBC REGISTRATION 2020

KBC REGISTRATION 2020

Estimated reading time: 3 minutes, 21 seconds

https://humariduniyakijaankari.blogspot.com/
KBC REGISTRATION 2020
प्यारे दोस्तों भारत का सबसे लोकप्रिय टेलीविज़न रियालिटी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन12 वर्ष 2020 का पंजीकरण 9 मई की रात 9 बजे से शुरू हो चूका है। अमिताभ बच्चन की मेजबानी में खेला जाने वाला ये लोकप्रिय गेम शो अपने 12वें सीजन के साथ वापस आ रहा है। इस शो में भाग लेने के लिए REGISTRATION  की प्रकिया शुरू हो चुकी है| 9 मई की रात को 9 बजे इस शो में भाग लेने के लिए पहला सवाल अमिताभ बच्चन जी द्वारा पूछा गया| इस शो के लिए पंजीकरण (REGISTRATION) के प्रक्रिया 23 मई को समाप्त होगी| 22 मई तक हर रात श्री बच्चन द्वारा प्रस्तुत एक नया प्रश्न होगा। केबीसी सीजन12 के लिए खुद को पंजीकृत करने के लिए, उम्मीदवारों को इन सवालों के जवाब एसएमएस या SonyLIV ऐप के माध्यम से सही ढंग से देने की आवश्यकता है।
आप SonyLiv ऐप को SonyLiv की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप Google play store या Apple स्टोर पर भी उपलब्ध है।
एंड्राइड के लिए लिंक -



यहाँ हम आपको पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया बताएँगे कि आप कौन बनेगा करोड़पति सीजन12 के लिए पंजीकरण कैसे कर सकते हैं आप दो तरह से सवाल का जवाब दे कर पंजीकरण कर सकते हैं तो आइये हम सबसे पहले पहला तरीका सीखते हैं -


1.सोनी लिव ऐप के जरिए KBC में रजिस्टर कैसे करें:-

Sonylive ऐप डाउनलोड करें या अपडेट करें
अगर आपने Sonylive ऐप डाउनलोड किया है, तो ये आप से लोकेशन का परमिशन मागेगा जिसे आपको ALLOW करना होगा
आप चाहें तो HINDI या ENGLISH में भाषा का चयन कर सकते है या फिर SKIP कर दें वैसे ऐप कि DEFAULT भाषा ENGLISH है |
KBC LINK पर क्लिक करें
आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा | एवं OTP से मोबाइल नंबर को VERIFY करना होगा |
इसके बाद आपको अपना नाम, जन्म तिथि, ईमेल,लिंग की जानकारी SUBMIT करनी होगी |
इसके बाद आपको FACEBOOK या GMAIL ACCOUNT से CONTINUE करना होगा |
एकबार फिर आपको भाषा का चयन करने का विकल्प दिखाई देगा आप अपनी इच्छा अनुसार भाषा का चयन करें
भाषा के चयन के पश्चात् रजिस्टर करें पर क्लिक करें |
यहाँ पर आप के मोबाइल पर  फिर से OTP आएगा जिसे दर्ज कर दें |
आपको फिर से जेंडर (लिंग) का चुनाव करना होगा  
फिर आप अपनी उम्र वर्ग का चयन करें और आगे जायें |
आप देश के किस क्षेत्र में रहते हैं इस का चयन करें और आगे जायें
क्या आप एक ग्रेजुएट हैं ? हाँ/नहीं में चयन कर आगे जायें
आप का व्यवसाय क्या है ? इसका चयन कर दर्ज करें पर क्लिक करें
फिर आप को आप का प्रश्न दिखाई देगा जिसका उत्तर आप को देना है
उत्तर देने के बाद आपको KBC में रजिस्टर करने के लिए धन्यवाद का मेसेज दिखाई देगा|
यदि आप अगले दौर के लिए चुन लिए जाते हैं तो KBC की टीम अगले 7 दिनों में आपसे संपर्क करेगी |
आपका REGISTRATION इस तरह से पूरा हो जायेगा | बधाई हो .....


2.एसएमएस (SMS) के जरिए रजिस्टर कैसे करें:-

एसएमएस द्वारा REGISTRATION करने का चार्ज 3रुपये है| (Jio फोन को छोड़कर)
पंजीकरण हेतु पूछे गए प्रश्न का उत्तर एसएमएस के माध्यम से 509093 पर भेज सकते हैं:
एसएमएस प्रारूप: केबीसी_विकल्प (ए, बी, सी या डी)_ आयु_लिंग(_का मतलब SPACE से है)
KBC<SPACE>A,B,C,D<SPACE>36<SPACE>F  और इसे 509093 पर SEND कर दें|
यदि आपका उत्तर विकल्प ए है, और आप 36 वर्ष और 4 महीने के हैं, और एक महिला हैं; आपको एसएमएस करना होगा: केबीसी ए 36 एफ (KBC A 36 F)
प्रतिभागियों, जिन्होंने पंजीकरण प्रश्नों का सही उत्तर दिया है और कुछ पूर्व-निर्धारित आरक्षण मानदंडों के आधार पर रैंडमाइज़र द्वारा शॉर्टलिस्ट किया गया है, आगे के मूल्यांकन के लिए, टेलीफोन पर, पहुंच जाएगा।
नावेल कोरोनवायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण, पूरी चयन प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाएगा।
KBC के इतिहास में पहली बार, सामान्य ज्ञान परीक्षण और वीडियो प्रस्तुत करने वाले ऑडिशन विशेष रूप से SonyLIV के माध्यम से आयोजित किए जाएंगे।
ऑनलाइन ऑडिशन के बाद, वीडियो कॉल के माध्यम से शॉर्टलिस्ट किए गए ऑडिशन के लिए व्यक्तिगत साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।


तो हो जाइए तैयार और कीजिये आज ही REGISTRATION और पहुँचिये उस मंच तक जहाँ सपने सच होते है | इसके लिए मेरी तरफ से आपलोगों को ढेर सारी शुभकामनायें | जय हिन्द, जय भारत |

एक टिप्पणी भेजें

9 टिप्पणियाँ

please do not enter any spam link in the comment box.