कोरोना वेक्सीन के प्रकार
प्रतीकात्मक फोटो |
कोरोना वायरस से निपटने के लिए बन रही वैक्सीन अलग-अलग प्रकार की होती है| वायरस के स्ट्रेन के बेस, उससे निपटने के तरीके के आधार पर इनमें अंतर होता है| अलग-अलग प्रकार की वैक्सीन का असर भी अलग-अलग तरीके से होता है
विशेषज्ञों के मुताबिक, मूल रूप से देखें तो कोरोना वैक्सीन चार प्रकार की हैं और वो हैं-
2. वायरल वेक्टर वैक्सीन
3. आरएनए-डीएनए आधारित वैक्सीन
4. निष्क्रिय या कमजोर पड़ चुके वायरस से बनी वैक्सीन।
इसे भी पढ़ें- Captcha Code kya hai कैप्चा कोड क्या होता है ?
1. आरएनए-डीएनए आधारित वैक्सीन-
आरएनए-डीएनए आधारित वैक्सीन को बनाने में कोरोना वायरस के जेनेटिक कोड का इस्तेमाल किया जाता है। इसके एक छोटे से हिस्से को जब व्यक्ति के शरीर में इंजेक्ट किया जाता है तो यह शरीर में वायरल प्रोटीन बनाता है, न कि पूरा वायरस। इस तरह शरीर का प्रतिरक्षा तंत्र वायरस पर हमला करने के लिए तैयार हो जाता है। मॉडर्ना कंपनी ने आरएनए आधारित वैक्सीन ही बनाई है, जिसे अमेरिका ने हाल ही में आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी है।
इसे भी पढ़ें- इंजीनीयर्स डे क्यों मनाया जाता है ?
2. प्रोटीन आधारित वैक्सीन-
इस तरह की वैक्सीन को बनाने में कोरोना वायरस के प्रोटीन सेल्स का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें प्रोटीन सेल्स से वायरस स्ट्रेन के जरिए इम्यूनिटी विकसित की जाती है।
3.वायरल वेक्टर वैक्सीन-
वायरल वेक्टर वैक्सीन को बनाने के लिए पहले वायरस स्ट्रेन को संक्रमणमुक्त किया जाता है और फिर उसके इस्तेमाल से कोरोना वायरस प्रोटीन विकसित किया जाता है। इसके बाद उन प्रोटीन्स के जरिए शरीर में इतनी इम्यूनिटी विकसित की जाती है कि वो वायरस के संक्रमण को रोक ले। ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन और रूस की 'स्पूतनिक-वी' वायरल वेक्टर आधारित वैक्सीन ही है।
इसे भी पढ़ें- जाने बेकिंग सोडा का उपयोग
4. निष्क्रिय या कमजोर पड़ चुके वायरस से बनी वैक्सीन
इस तरह की वैक्सीन को बनाने के लिए निष्क्रिय हो चुके या कमजोर पड़ चुके ऐसे वायरस के स्ट्रेन का इस्तेमाल किया जाता है, जिनमें संक्रमण फैलाने की क्षमता खत्म हो चुकी होती है। इससे शरीर वायरस से लड़ना सीखता है और उसके खिलाफ इम्यूनिटी विकसित करता है, जो बाद में सक्रिय वायरस से लड़ने में काम आती है। चीन की कोरोनावैक इसी पर आधारित वैक्सीन है।
0 टिप्पणियाँ
please do not enter any spam link in the comment box.