ads

how can Check Gas Subsidy Online

How Can Check Gas Subsidy Online

https://humariduniyakijaankari.blogspot.com/
Gas Subsidy Check Online



Gas Subsidy Check Online : क्या आपके एलपीजी की सब्सिडी बैंक खाते में पहुंच रही है ? यदि इसका जवाब आप भी नहीं जानते तो आगे की खबर जरूर पढ़ें | वैसे तो गैस सब्सिडी का पैसा बिना किसी परेशानी के बैंक खाते में पहुंच जाता है लेकिन कई बार ऐसा देखा गया है कि किसी गलती के कारण यह पैसा अकाउंट में नहीं पहुंचता है | ऐसे में इस ट्रांजेक्शन की जानकारी आपके संज्ञान में भी होनी चाहिए |


ऐसे पता करें गैस सब्सिडी का पैसा अकाउंट में आ रहा है या नहीं |

सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़कर ओपन कर लें |

फिर ब्राउजर पर जाएं जहां आपको www.mylpg.in टाइप कर इसे ओपन करना होगा |

इसके बाद आपको दायीं ओर गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की तस्वीर नजर आएगी |

इसे भी पढ़ें-  परम सिद्धि सुपर कंप्यूटर भारत की शान 

जिस भी कंपनी की आप सर्विस ले रहे हैं उसके गैस सिलेंडर की फोटो पर क्लिक करें |

इसके बाद एक नई विंडो आपको नजर आएगी जो आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर की होगी |

इतना करने के बाद सबसे ऊपर दायीं तरफ साइनइन और न्यू यूजर का ऑप्शन नजर आएगा जिसपर टैप करें |

यदि आपकी आईडी पहले ही बनी हुई है तो आपको साइनइन करने की जरूरत है |

यदि आपका आईडी नहीं है तो आपको न्यू यूजर पर टैप करने की जरूरत है | वेबसाइट पर लॉगइन कर लें |

इसके बाद जो विंडो ओपन होगी उसमें दायीं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का विकल्प दिखेगा जिसपर क्लिक कर दें |

इसे भी पढ़ें- what is trp how it is calculated

यहां से आपको यह जानकारी मिल जाएगी कि आपको किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी दी गई है और कब |

यदि आपने गैस बुक की है और आपको सब्सिडी का पैसा नहीं प्राप्त हुआ है तो आप फीडबैक वाले बटन पर क्लिक कर दें |

यहां से आप सब्सिडी का पैसा नहीं मिलने की शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं |

इसके अलावा यदि आपने एलपीजी आईडी को अभी तक अपने अकाउंट से लिंक नहीं किया है तो आप डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाएं और अपना काम करवाएं |

सरकार देती है सब्सिडी : जब आप एलपीजी खरीदते हैं तो सरकार की ओर से आपको सब्सिडी दी जाती है | ये सब्सिडी सरकार ग्राहक के खाते में डायरेक्ट भेजने का काम करती है | आपको बता दें कि साल में 12 सिलंडर एक कनेक्शन पर बुक किए जा सकते हैं | पहले सब्सिडी का अमाउंट कुछ ज्यादा होता था लेकिन पिछले कुछ महीनों से ये घटकर मात्र 30 से 35 रुपये ही रह गया है | ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी हो गया है कि क्या यह पैसा आपके अकाउंट में आ रहा है या आप इससे वंचित रह जा रहे हैं |

इसे भी पढ़ें- भारत की सिंचाई परियोजनाएं 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ